Tuesday, March 31, 2020

Domestic Reverse Osmosis Water Purifiers Training

Domestic Reverse Osmosis Water Purifiers Training

is very important to understand the various types of water purifiers available in the water purification industry for different water sources like tap water, bore well water, pond water etc etc.


One Model Of water purifier can not be used for all types of water input water sources because the different sources of water may have different types of water impurities and physical loads also. 


Therefore on the basis of raw water supply water purifiers should be installed it requires basic components working principles and knowing how to be used for said purification


Training in domestic reverse osmosis water purifiers at various cities in INDIA is being conducted by the Academy of Water Science- AOWS to assemble, repair, maintain and installation of all types of water purifiers of domestic Reverse Osmosis technology based apart from Chennai, Training is available in other cities too 

This type of skill development training can be useful for starting freelancer RO Technician work, opening up own shop, taking a franchise of service centre of any reputed brand and having one can have own branding also.   


Saturday, March 21, 2020

कोरोना वायरस को वायरल किसने बनाया ???

आज कल सोशल मीडिया का जमाना है और नई पीढ़ी तो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे की फेसबुक , इंस्टाग्राम, ट्विटर , व्हाट्स ऐप, टिकटोक , यूट्यूब आदी पर ज्यादातर समय बिताते है ।

अब गावँ की चौपाल , दादी की कहानियां कहाँ दिखती है अब सब कुछ डिजिटल हो रहा है तो सामाजिक परिपेक्ष भी बदल रहा है , अब कौन किसको ग्रीटिंग कार्ड्स लिखता है व्हाट्स ऐप अथवा एस एम एस से ही खानापूरी की जाती है ,भावनाएं लुप्त ही रही है समय तेजी से बदल रहा है बदलाव लाजिमी भी है पर कभी बदलाव विपरीत परिणाम भी लाता है ।

आज पूरी दुनिया एक गांव में बदल गयी है कम्युनिकेशन के साधन बहुत है पलक झपकते आप दुनिया के किसी भी कोने में न सिर्फ बात कर सकते है पर वीडियो कालिंग से साक्षात रूबरू हो सकते है देश की सीमाएं , सभ्यताएं हम सरलता से कम से कम समय में लांघ सकते है ट्रेवलिंग आसान व तेज हो गयी है अतः न सिर्फ विचार लेकिन हम सशरीर भी कभी भी कहीं भी विचरण कर सकते है ।

ऐसे में हमारे सोचने विचारने और काम करने की शैली भी आधुनिक हो रही है और हम सभी कुछ भी जो उपयोगी बिन उपयोगी , मौज मस्ती , शैक्षणिक , जरूरी, बिन जरूरी
वीडियो का खुले आम बहुतायत में शेयर करते है , हमे जो वीडियो अच्छा लगता है और हम सोचते है दुसरो को भी अच्छा लगेगा और दूसरे लोग भी तनाव भारी जिंदगी से कुछ पल राहत पा लेंगे इसलिए न केवल खुद शेयर करते है पर दूसरो से भी आगे शेयर करने का आग्रह करते है ।

अब यह सोशल कंटेंट्स शेयरिंग न सिर्फ व्यक्तिगत रुप से किया जा रहा है पर अब यह संस्थागत रुप में राजनैतिक पार्टियां जनता का मन पटल बदलने के किये , एन जी ओ ,
आदि भी अपनी अपनी बात उस हिसाब से फैलती है जिससे उनका हित साधा जा सके ।

अर्थात यह असाधारण वीडियोस का फैलाव जिसे सामान्य भाषा में वायरल हो गया या वायरल कर दिया है ऐसा कहा जाता है अब सवाल पैदा होता है की यह वायरल शब्द किधर से आया ?  वास्तव में यह वायरल शब्द वायरस जिसका वैज्ञानिक कोई सम्पूर्ण कारगर इलाज नही ढूंढ पाए
के कम समय में असाधारण फैलाव को कहते है ।

अब जब रोज रोज कुछ न कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते देख रहे है और वीडियो पब्लिस करने वाले कम समय में प्रसिद्धि पाने की तीव्र इक्छा करते है और देखा देखी में एक वीडियो लाखों लोगों के सामने होता है ।

जब हम कोई चीज को तीव्रता से पाना चहिते है और कोई एक शब्द का बार बार उपयोग कर रहे हो तो वह चीज आपके सामने जरूर देर सवेर प्रस्तुत होगी यह लॉ ऑफ अट्रैक्शन का नियम है अर्थात यह वायरल वायरल कर कर हम सभी ने यह वायरल इन्फेक्शन को बड़े पैमाने कर होने के लिए जाने अनजाने ही निमंत्रित किया है

आपने किसी फ़िल्म में शाहरुख को कहते सुना होगा की आप जिसको तीव्रता से चाहोगे वह आपके पास कायनात ला कर रख देगी , Ray Dodd की एक किताब पावर ऑफ बिलीफ में लेखक ने बताया है की कोई भी घटना अगर सामूहिक रूप में इक्ष्हित की जाए तो वह जरूर संभव होकर सामने प्रस्तुत हो जाती है

अतः आप माने की न माने यह कोरोना वायरस जो वायरल इन्फेक्शन है हम सबने ही वायरल वायरल कर कर निमंत्रित किया है अतः अब से जब आप वीडियो शेयर करें तो वाइरल की कामना न करके ज्यादातर लोगो तक पहुंचाने में मदद करें यह कहें तो अच्छा रहेगा ।

Like us : www.facebook.com/aows.in



How Skill developments are useful for your Water profession?

How Skill developments are useful for your profession? Expertise improvement projects can be unimaginably valuable to youthful business visi...