Saturday, March 21, 2020

कोरोना वायरस को वायरल किसने बनाया ???

आज कल सोशल मीडिया का जमाना है और नई पीढ़ी तो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे की फेसबुक , इंस्टाग्राम, ट्विटर , व्हाट्स ऐप, टिकटोक , यूट्यूब आदी पर ज्यादातर समय बिताते है ।

अब गावँ की चौपाल , दादी की कहानियां कहाँ दिखती है अब सब कुछ डिजिटल हो रहा है तो सामाजिक परिपेक्ष भी बदल रहा है , अब कौन किसको ग्रीटिंग कार्ड्स लिखता है व्हाट्स ऐप अथवा एस एम एस से ही खानापूरी की जाती है ,भावनाएं लुप्त ही रही है समय तेजी से बदल रहा है बदलाव लाजिमी भी है पर कभी बदलाव विपरीत परिणाम भी लाता है ।

आज पूरी दुनिया एक गांव में बदल गयी है कम्युनिकेशन के साधन बहुत है पलक झपकते आप दुनिया के किसी भी कोने में न सिर्फ बात कर सकते है पर वीडियो कालिंग से साक्षात रूबरू हो सकते है देश की सीमाएं , सभ्यताएं हम सरलता से कम से कम समय में लांघ सकते है ट्रेवलिंग आसान व तेज हो गयी है अतः न सिर्फ विचार लेकिन हम सशरीर भी कभी भी कहीं भी विचरण कर सकते है ।

ऐसे में हमारे सोचने विचारने और काम करने की शैली भी आधुनिक हो रही है और हम सभी कुछ भी जो उपयोगी बिन उपयोगी , मौज मस्ती , शैक्षणिक , जरूरी, बिन जरूरी
वीडियो का खुले आम बहुतायत में शेयर करते है , हमे जो वीडियो अच्छा लगता है और हम सोचते है दुसरो को भी अच्छा लगेगा और दूसरे लोग भी तनाव भारी जिंदगी से कुछ पल राहत पा लेंगे इसलिए न केवल खुद शेयर करते है पर दूसरो से भी आगे शेयर करने का आग्रह करते है ।

अब यह सोशल कंटेंट्स शेयरिंग न सिर्फ व्यक्तिगत रुप से किया जा रहा है पर अब यह संस्थागत रुप में राजनैतिक पार्टियां जनता का मन पटल बदलने के किये , एन जी ओ ,
आदि भी अपनी अपनी बात उस हिसाब से फैलती है जिससे उनका हित साधा जा सके ।

अर्थात यह असाधारण वीडियोस का फैलाव जिसे सामान्य भाषा में वायरल हो गया या वायरल कर दिया है ऐसा कहा जाता है अब सवाल पैदा होता है की यह वायरल शब्द किधर से आया ?  वास्तव में यह वायरल शब्द वायरस जिसका वैज्ञानिक कोई सम्पूर्ण कारगर इलाज नही ढूंढ पाए
के कम समय में असाधारण फैलाव को कहते है ।

अब जब रोज रोज कुछ न कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते देख रहे है और वीडियो पब्लिस करने वाले कम समय में प्रसिद्धि पाने की तीव्र इक्छा करते है और देखा देखी में एक वीडियो लाखों लोगों के सामने होता है ।

जब हम कोई चीज को तीव्रता से पाना चहिते है और कोई एक शब्द का बार बार उपयोग कर रहे हो तो वह चीज आपके सामने जरूर देर सवेर प्रस्तुत होगी यह लॉ ऑफ अट्रैक्शन का नियम है अर्थात यह वायरल वायरल कर कर हम सभी ने यह वायरल इन्फेक्शन को बड़े पैमाने कर होने के लिए जाने अनजाने ही निमंत्रित किया है

आपने किसी फ़िल्म में शाहरुख को कहते सुना होगा की आप जिसको तीव्रता से चाहोगे वह आपके पास कायनात ला कर रख देगी , Ray Dodd की एक किताब पावर ऑफ बिलीफ में लेखक ने बताया है की कोई भी घटना अगर सामूहिक रूप में इक्ष्हित की जाए तो वह जरूर संभव होकर सामने प्रस्तुत हो जाती है

अतः आप माने की न माने यह कोरोना वायरस जो वायरल इन्फेक्शन है हम सबने ही वायरल वायरल कर कर निमंत्रित किया है अतः अब से जब आप वीडियो शेयर करें तो वाइरल की कामना न करके ज्यादातर लोगो तक पहुंचाने में मदद करें यह कहें तो अच्छा रहेगा ।

Like us : www.facebook.com/aows.in



No comments:

Post a Comment

Drinking HOT Water Can Do Miracles in Your Life ...

The Importance and Benefits of Drinking Hot Water Water is essential to human life, and we all know the importance of drinking purified wate...